सीमेंट बजरी (सी.सी.) सड़कें

  • औद्योगिक क्षेत्र में जहाँ-जहाँ सी. सी. सड़कें नहीं है वहां सी. सी. सडक हेतु रुपये २५ करोड़ रीको लिमिटेड से सहभागिता के आधार पर स्वीकृत करवाए हैं इससे पूरा औद्योगिक क्षेत्र धूलरहित हो जायेगा तथा स्ट्रीट लाइटों के लिए रुपये ४.८३ करोड़ स्वीकृत हो गए हैं । यहाँ उल्लेखनीय है की सी. सी. सड़कों के निर्माण कार्य के कार्यादेश जारी हो गए हैं।
  • चतुर्थ चरण की लगभग समस्त सड़कें सी. सी. की निर्मित हो चुकी हैं तथा तृतीय चरण की शेष बची सड़कों के सी. सी. से निर्माण हेतु ७ करोड़ की स्वीकृति लेकर उक्त परियोजना को संपूर्ण करवा यातायात चालू करवा दिया गया है।
  • समस्त औद्योगिक क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने की महत्वाकंशी योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र की सी. सी. सड़कें ज्यों-ज्यों बनेंगी उनका सौन्दर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के अंतर्गत सड़क के दोनों तरफ नालियां तथा खाली स्थान पर हरियाली स्थापित करवायी जा चुकी है। एक संकल्प है की सम्पूर्ण औद्योगिक क्षेत्र धूलरहित हो, सुन्दर हो, हरा भरा हो, ऐसा प्रयास धीरे धीरे उद्यमियों/व्यवासियों के सहयोग से पूर्ण किया जाना है।
  • किशनगढ़ मार्बल औद्योगिक क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक क्षेत्र बनाया जिसमे सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *